सांसद इमरान मसूद और पूर्व विधायक संगीत सोम के मामलों में लगी तारीख
Saharanpur News - सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद के 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी का मामला 30 अप्रैल को सुना जाएगा। पूर्व विधायक संगीत सोम पर देवबंद में बिना अनुमति पंचायत करने का आरोप है। दोनों...

सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के मामले में 30 अप्रैल की तारीख लगी है। अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अगली तारीख लगी है। वहीं, पूर्व विधायक संगीत द्वारा देवबंद में पंचायत करने के मामले में भी तारीख लगी है। दोनों मामले एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार को अदालत में दोनों अहम मामलों में सुनवाई होनी थी। सांसद इमरान मसूद की ओर से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर मामला एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार को मामले 30 अप्रैल की तारीख लगी है। दूसरा मामला पूर्व विधायक संगीत सोम से जुड़ा है, जिन पर बिना अनुमति के वर्ष 2014 में देवबंद के गांव मानकी पंचायत करने का आरोप है। मामला एमपीएमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अगली तारीख लगी है।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।