वक्फ की संपत्ति हड़पने और छेड़छाड़ के आरोप में आठ के खिलाफ मुकदमा
रामपुर मनिहारान कोतवाली में वक्फ संपत्ति हड़पने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। साजिद का आरोप है कि वक्फ प्रबंध कमेटी के सचिव ने फर्जी कागजात से संपत्ति पर कब्जा किया। साजिद ने...
रामपुर मनिहारान कोतवाली में माननीय न्यायालय के आदेश पर वक्फ संपत्ति को हड़पने और छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना सरसावा गांव छाबड़ी निवासी साजिद पुत्र आलिम का आरोप है कि प्रार्थी वक्फ की संपत्ति पर किराएदार चला आ रहा है। प्रार्थी वक्त की संपत्ति पर फ्रूट की रेडी लगाकर फल बेचना कार्य करता है। आरोप है कि वक्फ प्रबंध कमेटी के सचिव ने फर्जी कागज तैयार कर वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर बेचना चाहते है। पुलिस ने सहारनपुर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में जुनैद पुत्र बाबू रशीद, जमशेदपुर पुत्र यासीन निवासी ग्राम चकवाली, अब्दुल वहाब पुत्र रियाज निवासी कंजौली, असद हक्कानी पुत्र अहमद मजाहिरी निवासी इंद्रा चौक कोतवाली मंडी, मौलवी साजिद पुत्र मौलाना मौहम्मद इलियास मजाहिरी, हसीब पुत्र तोय्यब निवासी सिरसली थाना बड़गांव, रियाज और अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
0-वर्जन--
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सहारनपुर मदरसे से जुड़े 8 लोगों सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सात लाख रुपये हड़पने का भी लगाया आरोप
वादी साजिद ने बताया कि आरोपियों ने उससे किरायानामा बचाने के नाम पर बीस लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद उसने सात लाख रुपये नगद भी दिए थे। आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा एसडीए में फर्जी कागजात दिए जा रहे हैं। साथ ही 11 फर्जी किराएनामा 11 माह के स्थान पर 11 वर्ष दर्शाया है। जो कि फर्जी है तथा 11 माह का किराया भी दूसरी जगह का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।