कोरोना से जंग : सहारनपुर में 16 को 11 अस्पतालों में लगेगी कोरोना की वैक्सीन

Saharanpur News - कोरोना की वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है। शासन से कोरोना टीकाकरण की तारीख तय हो गई है। जिले में 16 जनवरी को 11 अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 12 Jan 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on
कोरोना से जंग : सहारनपुर में 16 को 11 अस्पतालों में लगेगी कोरोना की वैक्सीन

कोरोना की वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है। शासन से कोरोना टीकाकरण की तारीख तय हो गई है। जिले में 16 जनवरी को 11 अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें सभी सरकारी अस्पतालों को शामिल किया है। पहले चरण में कोरोना वैक्सीन सिर्फ सरकारी और निजी अस्पताल कर्मियों को लगाई जाएगी।

कोरोना वैक्सीन का अब इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार को कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सफलता पूर्वक हो गया। शासन ने वैक्सीनेशन की तारीख और स्थानों की घोषणा कर दी। जिले में 16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण होगा। ये टीकाकरण जिले के 11 सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा। हालांकि अभी कोरोना का टीका सहारनपुर नहीं पहुंचा है। वहीं, पहले दिन कितने स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा यह अभी तय नहीं हो सका है। लेकिन इतना जरुर है कि पहले चरण में 13 हजार 730 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना टीककारण से लाभांवित किए जाएंगे। हर सेंटर पर सौ लोगों के वैक्सीनेशन की उम्मीद है। उधर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शासन ने बहुप्रतिक्षित टीकाकरण की तारीख तय कर दी है। 16 जनवरी को जिले में 11 अस्पतालों पर कोरोना की वैक्सीन हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जाएगी।

-इन अस्पतालों में लगेगा कोरोना का टीका

एसबीडी जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, महिला अस्पताल है। इनके साथ ही देहात क्षेत्र में सरसावा, गंगोह, नानौता, रामपुर मनिहारान, नागल, देवबंद, नकुड़, पुवारंका सीएचसी शामिल हैं।

-14 जनवरी तक जिले में वैक्सीन आने की उम्मीद

16 जनवरी को जिले में कोरोना का टीकाकरण होगा। अब उम्मीद है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को जिले में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यदि वैक्सीन 14 जनवरी को जिले में आ जाएगी, तो वह 15 जनवरी तक जहां-जहां कोरोना का टीकाकरण होगा, वहां वैक्सीन को भेज देगा।

-पोलियो अभियान स्थगित

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की तारीख होने के बाद पोलियो अभियान को स्थगित कर दिया गया है। एक साल बाद 17 जनवरी से जिले में पोलियो अभियान चलना था। 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, इसके लिए अभियान को स्थगित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें