थानाध्यक्ष समेत कोरोना के रिकॉर्ड 59 नए केस मिले

जिले में कोरोना बम फूटा। बुधवार को फतेहपुर थानाध्यक्ष समेत कोरोना के रिकॉर्ड 59 नए केस मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 29 July 2020 11:13 PM
share Share

जिले में कोरोना बम फूटा। बुधवार को फतेहपुर थानाध्यक्ष समेत कोरोना के रिकॉर्ड 59 नए केस मिले हैं। कमिश्नर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कमीर् के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनके साथ ही महानगर में 29, बड़गांव में महिला सिपाही समेत 11, देवबंद में छह और मिर्जापुर-गंगोह में कोरोना मरीज मिले हैं।

वहीं, 17 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी कर दी। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 934 हो गई हैं। जबकि 646 ठीक हुए। 288 एक्टिव केस शेष बचें हैं। बुधवार को जिलेभर में एंटीजन किट से लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने 963 लोगों की जांच एंटीजन किट से की। जिसमें 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में फतेहुपर थानाध्यक्ष, कमिश्नर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। इनके साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसबीडी जिला अस्पताल में भी कोरोना का मरीज मिला है। इनके अलावा बड़गांव के गांव मिर्जापुर में महिला सिपाही समेत 11 पॉजिटिव पाए गए।

महानगर में पवन विहार, शारदा नगर, नुमाईश कैंप, नूरबस्ती, बेहट रोड पर कोरोना संक्रमित मिले। देवबंद के साथ ही भायला गांव में भी कोरोना ने दस्तक दी। मिर्जापुर में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले। गंगोह में भी कोरोना का कहर टूटा। कोरोना के जिन मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं, उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। अन्य मरीजों को कोविड अस्पताल भेज दिया।

कमिश्नर मिले स्वस्थ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर समेत मंडलायुक्त कायार्‌य में तैनात सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की एंटीजन किट से जांच की। जांच करने के बाद रिपोर्ट आने पर कमिश्नर व एडिशनल कमिश्नर समेत सभी स्वस्थ पाए गए।

केवल कमिश्नर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में हल्के कोरोना के लक्षण मिले है। वह ऊपर से पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहा है।0-17 मरीजों ने दी कोरोना को मातबुधवार को 17 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद इन्हें कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल व ग्लोकल मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया है। कोरोना से ठीक होकर घर चले गए।

963 लोगों की एंटीजन किट से जांच

जिले में जब से एंटीजन किट आई हैं, तभी से कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ गई हैं। रोजाना स्वास्थ्य विभाग एंटीजन किट से 900 से एक हजार लोगों जांच करा रहा है। बुधवार को इस किट से 963 लोगों की जांच करने पर 59 में कोरोना के लक्षण मिले है। इस किट की खास बात यह है कि रिपोर्ट में आधे घंटे में ही आ जाती है।

0-फैक्ट फाइल

बुधवार को आए कोरोना मरीज --------59

अब तक कोरोना मरीज--------------934

डिस्चार्ज किए गए मरीज ------------17

अब तक स्वस्थ हुए मरीज ----------646

कोरोना के एक्टिव केस -------------288

कोरोना से अब तक मौत -------------11

वर्जन

बुधवार को 963 लोगों की एंटीजन टेस्ट किट से जांच की। जिसमें 59 कोरोना के नए केस मिले हैं। कोरोना पॉजिटिस में फतेहपुर थानाध्यक्ष, कमिश्नर कार्यालय के कमीर् के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल कर्मचारी शामिल है। जिन्हें कोविड अस्पताल भेज दिया है। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। 17 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।

डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें