कोरोना के रिकार्ड 1431 केस मिले, सात की मौत

जिले में लगातार लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूट रही है। रविवार को भी जिले में रिकार्ड 1431 मरीजों की जांच रिपोर्ट में कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 10 May 2021 03:24 AM
share Share

जिले में लगातार लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूट रही है। रविवार को भी जिले में रिकार्ड 1431 मरीजों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि, एक महिला समेत सात लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। उधर, प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मरीजों की संख्या बढ़ने से चिंता व्यक्त की है।

सहारनपुर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हालात यह है कि रविवार को जिले में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 1431 मरीज मिले हैं। जिनमें से कई ही हालत गंभीर है। 1431 नए केस सामने आने के बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 25720 तक पहुंच गई है। हालांकि, कुछ राहत की बात यह है कि रविवार को 927 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

-देहात में तेजी से फैला संक्रमण

अब कोरोना के अधिक मामले देहात क्षेत्रों में मिल रहे हैं। गंगेाह, नकुड़, सरसावा और बेहट क्षेत्र में रविवार को बड़ी संख्या में कोरेाना के मरीज सामने आए हैं। कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर एक ही दिन में 20-20 कोरोना संक्रमित समाने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए अफसर भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

-सात की हुई मौत

रविवार को सहारनपुर में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई है। जिनमें एक महिला और छह पुरुष शामिल हैं। लगातार हो रही मौत से सहारनपुर में अब तक हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 332 तक पहुंच गया है।

रविवार को जिले में सात मरीजों की कोरेाना से मौत हुई है। जबकि 1431 नए केस मिले हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।

-डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें