मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज की हुई डायलिसिस

राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव के पहले मरीज की डायलिसिस की गई। मरीज की पहले से ही उपचार चल रहा था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से वह मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 9 May 2021 11:41 PM
share Share

सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव के पहले मरीज की डायलिसिस की गई। मरीज की पहले से ही उपचार चल रहा था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। एक ओर जहां पॉजिटिव होने के कारण बाहर उसकी डायलिसिस संभव नहीं थी। मरीज की हालत डायलिसिस के बाद ठीक बताई जा रही है।

मेडिकल कॉलेज में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां पर शामली-मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जनपदों के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। संक्रमितों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व डायलिसिस आदि की सुविधा मुहैया कराई गई है। पॉजिटिव के लिए डायलिसिस के दो बेड आरक्षित किए गए हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि 48 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसकी किडनी खराब होने के कारण वह डायलिसिस पर चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में वह करीब 1 सप्ताह से भर्ती है। उसकी तबियत खराब होने के बाद चिकित्सकों ने उसके खून की जांच की और डायलिसिस की सलाह दी। इसके बाद इसकी तैयारी शुरू की गई। डायलिसिस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यानंद साथी व प्रशिक्षित स्टॉफ की देख-रेख में कोविड प्रोटोकॉल के साथ उसकी सफल डायलिसिस की गई। उन्होंने बताया कि यहां पर डायलिसिस की सुविधा है। सफल डायलिसिस होने पर डॉक्टर त्रिवेदी ने डॉक्टर डॉक्टर सत्यानंद साथी की टीम व स्टाफ को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें