कोरोना से चार मौत, 293 संक्रमित मिले, 494 ने जीती जंग
Saharanpur News - जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो महिला समेत चार लोगों की मौत हुई हैं। चारों मौतें राजकीय मेडिकल...
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो महिला समेत चार लोगों की मौत हुई हैं। चारों मौतें राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई है। जबकि कोरोना के 293 नए केस मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4346 पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया है। चारों मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई है। कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकोल से किया गया। वहीं, शुक्रवार को कोरोना के 293 नए केस मिले हैं। जबकि 494 कोरोना से सही भी हुए हैं। कोरोना संक्रमित महानगर के अलावा, देवबंद, नकुड, सरसावा, गंगोह, बेहट, नागल, शेरपुर पेलो, हकीकत नगर, शारदा नगर, चन्द्र नगर, दिल्ली रोड, राजकीय मेडिकल कॉलेज, फैजाबाद, देवला, कासमपुर आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
-494 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग
शुक्रवार को कोरोना के 293 पाजिटिव मिले हैं। जबकि 494 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज, फतेहपुर और होम आइसोलेट से डिस्चार्ज किया गया।
-वर्जन
बीते 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई हैं। चारों मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई। जबकि 293 कोरोना के नए केस मिले हैं। 4346 एक्टिव केस बचें हैं।
डा. बीएस सोढ़ी, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।