लगातार बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, 31 और नए केस मिले
कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं। गुरुवार को कोरोना के 31 और नए मामले मिले हैं। जबकि छह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब कोरोना मरीजों की...
कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं। गुरुवार को कोरोना के 31 और नए मामले मिले हैं। जबकि छह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10202 पहुंच गई हैं। 9856 स्वस्थ हुए। सक्रिय केस 346 शेष बचें हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमित राधा कालोनी, शारदा नगर, माधव नगर, नवीन नगर, सुभरी, अंसारी रोड, जडौदा जट्ट, नसरतपुर मस्त, संभावली सुल्तानपुर, राम विहार कालोनी, लखनौती गंगोह के रहने वाले हैं। इनके साथ ही नवाब गंज, मोहित विहार, शिव विहार, आदर्श विहार, मेघराजपुर, साखन खुर्द, माधव नगर में भी कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, गुरुवार को केवल छह कोरोना मरीज सही हुए। जिसके बाद उन्हें कोविड-19 और होम आईसोलेट से डिस्चार्ज किया गया।
-फैक्ट फाइल
गुरुवार को आए कोरोना पॉजिटिव---31
अब तक पॉजिटिव-------------10202
डिस्चार्ज किए मरीज-------------06
अब तक स्वस्थ हुए------------9856
एक्टिव केस-------------------346
कोरोना से अब तक मौत----------134
-वर्जन
जिले में गुरुवार को कोरोना के 31 नए केस मिले हैं। जबकि छह मरीजों को सही होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना से 134 मौत हुई हैं।
-डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।