राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की दस्तक
जिले में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैं। जिसके चलते बुधवार को 52 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि...
जिले में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैं। जिसके चलते बुधवार को 52 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 24 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 416 हो गई हैं।
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमित छत्ता गंगोह, गोविंद नगर, शिवाजी नगर, पीडब्लूडी कालोनी, न्यू माधो नगर, देवबंद, शुगर मिल देवबंद, मारवा, आलमपुर, चंदेना, मिशन कंपाउंड, गुरुद्वारा रोड, किशन नगर, शिव मंदिर गोपाल नगर, तिलक नगर, माधो नगर के रहने वाले हैं। इनके अलावा न्यू आवास विकास, चंद्र नगर, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कायस्थवाड़ा, गिल कालोनी, पैरामाउंट, दिगंबर जैन कालोनी, सिरसका, पेपर मिल, ब्रिजेश नगर, नानौता में भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद अब कोरोना का आंकड़ा 11076 हो गया हैं। इनमें से 10660 स्वस्थ हो गए हैं। अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 416 हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।