धर्म परिवर्तन कर शहाबुद्दीन से बना अर्जुन शर्मा
Saharanpur News - कस्बे में एक व्यक्ति, शहाबुद्दीन, ने शुक्रवार को धर्म परिवर्तन करके अर्जुन शर्मा नाम अपनाया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उसे शुद्धिकरण के बाद हिंदू धर्म में वापसी कराई। शहाबुद्दीन ने बताया कि...
कस्बे में शुक्रवार को धर्म परिवर्तन कर एक व्यक्ति शहाबुद्दीन से अर्जुन शर्मा बन गया है। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के कार्यकर्ताओं ने अंबाला रोड स्थित श्री देवकीनंदन मंदिर में धर्म परिवर्तन कराया। शुक्रवार को कस्बा चिलकाना के 50 वर्षीय शहाबुद्दीन ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के कार्यकर्ताओं ने पंडितों की सहमति के बाद उसे अर्जुन शर्मा नाम दिया। युवक की घर वापसी की इच्छा के मद्देनजर पिछले काफी दिनों से हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसके संपर्क में थे। शुक्रवार सुबह सबसे पहले उसे गाय के गोबर, गोमूत्र और गंगाजल के अलावा तुलसी और दूध से स्नान करवाकर उसका शुद्धिकरण किया।
शुद्धिकरण के बाद कराई घर वापसी पंडित नकुल शर्मा ने शुद्धिकरण कराने के बाद घर वापसी का अनुष्ठान शुरू किया। दो घंटे तक चले इस अनुष्ठान के बाद उनका नामकरण किया। अर्जुन शर्मा ने बताया अब से 25-30 वर्ष पूर्व वो हिन्दू धर्म से संबंध रखता था। लेकिन, कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोभ लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया था और अब वह स्वेच्छा से अपने मूल सनातन धर्म में घर वापसी करना चाहता है और अपना शेष जीवन हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार व्यतीत करना चाहता हूं। शादी के बाद उसके दो लड़की एक लड़का है जो अब धर्म परिवर्तन के बाद अपने नाना-नानी के पास ही रहेंगे।
इस दौरान विभाग सह संयोजक हरीश कौशिक, जिला मंत्री मनीष योगाचार्य, जिला उपाध्यक्ष रमेश पंकज, धर्म रक्षक अनुज कुमार, प्रंखड़ संयोजक आशुतोष आयुष आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।