पराली प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
डीएम के निर्देश पर नकुड़ व गंगोह विकास खंड मुख्यालय पर पराली प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। बुधवार को बीडीओ विजय कुमार तिवारी ने...
सहारनपुर/नकुड़। संवाददाता
डीएम के निर्देश पर नकुड़ व गंगोह विकास खंड मुख्यालय पर पराली प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। बुधवार को बीडीओ विजय कुमार तिवारी ने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए किसानों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। शासनादेशानुसार किसान पराली न जलाकर गऊशालाओं में सौ रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बेच सकते है। उन्होंने बताया कि नकुड़ व गंगोह विकास खंड कार्यालय पर पराली प्रबंधन संबंधी किसी भी समस्या के लिए किसान नकुड़ कंट्रोल रूम के नंबर 9761889042 व गंगोह के लिए 9719207327 पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक संपर्क कर सकते है। उन्होंने पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।