लाइन पर काम करते वक्त संविदा लाइनमैन झुलसा
Saharanpur News - आभा गांव में विद्युत लाइन पर काम कर रहा श्रमिक करंट लगने से झुलस गया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया।...
सहारनपुर/नानौता। संवाददाता
आभा गांव में विद्युत लाइन पर काम कर रहा श्रमिक करंट लगने से झुलस गया। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे लाइनमैन को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
क्षेत्र के गांव टिकरोल फीडर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत लाइन पर निर्माण कार्य चल रहा है। थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव बड़की निवासी 32 वर्षीय प्रवीण पुत्र विक्रम सिंह गांव आभा के निकट उक्त बिजली लाइन पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइन में हाईटेंशन बिजली का करंट आ गया जिससे बुरी तरह झुलस जाने पर उसे सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।