नहीं रुक कोरोना से मौत का सिलसिला, दो मौत, 207 पॉजिटिव मिले
Saharanpur News - जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो और लोगों मौत हो गई हैं। राजकीय मेडिकल कालेज में ही दो मौत हुई...
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो और लोगों मौत हो गई हैं। राजकीय मेडिकल कालेज में ही दो मौत हुई है। जबकि कोरोना के 207 नए केस मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3879 पहुंच गई।
जिले में कोरोना ने लोगों की हालत खराब कर दी है। 20 अप्रैल के बाद एक कोई दिन नहीं गया जब कोरोना से मौत न हुई हो। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों ने दम तोड़ दिया है।
कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से मौत का आंकड़ा नहीं रूक रहा है। यहां भर्ती दो पुरुषों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया। पाजिटिव होने पर हाल ही में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं, शनिवार को कोरोना के 207 नए केस मिले हैं। जबकि 457 कोरोना से सही भी हुए हैं। कोरोना संक्रमित महानगर के अलावा, सरसावा, गंगोह, बेहट, नानौता, नागल आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
-457 मरीजों ने कोरोना को दी मात
शनिवार को 457 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज, फतेहपुर और होम आइसोलेट से डिस्चार्ज किया गया।
-वर्जन
बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई हैं। सभी मौत राजकीय मेडिकल कालेज हुई। जबकि 207 कोरोना के नए केस मिले हैं। 3879 एक्टिव केस बचें हैं।
डा. बीएस सोढ़ी, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।