Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCongress District President Sandip Rana Defrauded of 1 45 Crore in Land Deal Scam

कांग्रेस जिलाध्यक्ष से 1.45 करोड़ की ठगी

Saharanpur News - सहारनपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा से 1.45 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। आरोपियों ने 15 बीघा जमीन का सौदा किया, लेकिन बैनामा नहीं कराया। राणा ने कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 22 Feb 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस जिलाध्यक्ष से 1.45 करोड़ की ठगी

सहारनपुर। जमीन बेचने के नाम पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा से 1.45 करोड़ की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने 15 बीघा जमीन का सौदा तय किया था, जिसकी एवज में आरोपियों ने रुपये ले लिए, लेकिन भूमि का बैनामा नहीं कराया है। देहात कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव बेहड़ा कलां निवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा ने बताया कि उन्हें भूमि की आवश्यकता थी। वह अपने साथियों के साथ कॉलोनी काटने का काम करते हैं। वर्ष 2021 में सगे भाई आरोपी वीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा और श्यामलाल शर्मा निवासी लखनौती कला ने उनके साथ ठगी की है, जिन्होंने लखनौती कलां में 15 बीघा जमीन का सौदा किया था। सौदा 28 लाख रुपये प्रति बीघा तय हुआ। भूमि पसंद कर ली थी। इसके बाद 17 सितंबर 2021 को दोनों पक्षों के बीच 18 माह में बैनामा करना तय हुआ था। अलग-अलग तारीखों में आरोपियों को 1.04 करोड़ रुपये दे दिए गए, जिसकी रसीदें भी ली गई। कुछ हिस्से पर कब्जा मिलने के बाद कॉलोनी काटनी शुरू कर दी है। सड़क निर्माण में करीब 40 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो गए। इस तरह उनसे 1.45 करोड़ की ठगी हुई। आरोप है कि जब बैनामा करवाने का समय आया तो आरोपी इधर-उधर की बात करने लगते थे। काफी समय तक टाल-मटोल करते रहे। आरोपियों से रुपये वापस मांगे गए, लेकिन आरोपियों ने रुपये नहीं लौटाए। बाद में बैनामा करने से इंकार कर दिया। आरोपियों ने कहा कि भूमि के दाम बढ़ गए हैं। इसलिए अब नए दामों पर भूमि का सौदा होगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा ने कोर्ट के माध्यम से देहात कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चंद्रसैनी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें