Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरConcerns Raised Over Fashionable Hijabs and Niqabs in Islam

बाजार में चलन में आए फैशनेबल हिजाब और नकाब पर जताई चिंता

देवबंद के कारी इसहॉक गोरा ने फैशनेबल हिजाब और नकाब पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दी गई है, लेकिन आजकल के आकर्षक डिज़ाइन पर्दे के असली मकसद को नकारते हैं। गोरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 22 Nov 2024 11:01 PM
share Share

देवबंद। जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहॉक गोरा ने बाजार में चलन में आए फैशनेबल हिजाब और नकाब पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को उच्च सम्मान और सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं आजकल पर्दे के नाम बाजार में आए हिजाब और नकाब के आकर्षक डिजाइनों ने पर्दे के मूल उद्देश्यों को दरकिनार कर दिया है। शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कारी इस्हॉक गोरा ने कहा कि नकाब पर लिखे गए शब्द और कलात्मक डिजाइन लोगों का ध्यान आकर्षित करने का साधन बन रहा है। जो पर्दे के असल मकसद के खिलाफ है। इस तरह के फैशनेबल नकाब और हिजाब पहनने का न तो धार्मिक लाभ है और न ही यह महिलाओं को इज्जत और सुरक्षा की भावना प्रदान करता है। गोरा ने ऐसे हिजाब और नकाब को इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताते हुए गुनाह का सबब बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें