बाजार में चलन में आए फैशनेबल हिजाब और नकाब पर जताई चिंता
देवबंद के कारी इसहॉक गोरा ने फैशनेबल हिजाब और नकाब पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दी गई है, लेकिन आजकल के आकर्षक डिज़ाइन पर्दे के असली मकसद को नकारते हैं। गोरा...
देवबंद। जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहॉक गोरा ने बाजार में चलन में आए फैशनेबल हिजाब और नकाब पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को उच्च सम्मान और सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं आजकल पर्दे के नाम बाजार में आए हिजाब और नकाब के आकर्षक डिजाइनों ने पर्दे के मूल उद्देश्यों को दरकिनार कर दिया है। शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कारी इस्हॉक गोरा ने कहा कि नकाब पर लिखे गए शब्द और कलात्मक डिजाइन लोगों का ध्यान आकर्षित करने का साधन बन रहा है। जो पर्दे के असल मकसद के खिलाफ है। इस तरह के फैशनेबल नकाब और हिजाब पहनने का न तो धार्मिक लाभ है और न ही यह महिलाओं को इज्जत और सुरक्षा की भावना प्रदान करता है। गोरा ने ऐसे हिजाब और नकाब को इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताते हुए गुनाह का सबब बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।