सहारनपुर के उखड़े सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ेंगे भविष्य के अग्निवीर
Saharanpur News - सहारनपुर में 24 दिसंबर से शुरू होने वाली अग्निवीर रैली भर्ती में 13 जिलों से लगभग 15,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम का सिंथेटिक ट्रैक खराब स्थिति में है, जिससे अभ्यर्थियों को चोट...
सहारनपुर। 24 दिसंबर से होने वाली अग्निवीर रैली भर्ती में सहारनपुर के अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भविष्य के अग्निवीर उखड़े हुए ट्रैक पर दौड़ेंगे। स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक की हालत खराब है। ट्रैक कई जगह से उखड़ा हुआ हैं तो ट्रैक में कई स्थानों पर दरारें भी पड़ी हुई हैं। इस भर्ती रैली में 13 जिलों से करीब 15 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम की सिंथेटिक ट्रैक की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कई स्थानों पर ट्रैक के हिस्से उखड़ चुके हैं। इन उखड़े हुए हिस्सों के कारण ट्रैक पर दौड़ते वक्त अभ्यर्थियों के चोटिल होने की आशंका है। ऐसी स्थिति में भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना अभ्यर्थियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। स्थिति को देखते हुए ट्रैक में सुधार करने की आवश्यकता है, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी डर और चोट के भर्ती रैली में भाग ले सकें। देखा जाए तो तीन वर्ष पूर्व ही सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य किया गया था। यदि ट्रैक की स्थिति में सुधार नहीं होता, तो उनकी तैयारी पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। क्योंकि कई स्थानों पर ट्रैक की सतह उखड़ी हुई है और कुछ हिस्सों में गहरे गड्ढे भी हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को दौड़ने में परेशानी होगी। ये सब खामियां अभ्यर्थियों के दौड़ने के लिए चिन्हित किए गए ट्रैक की हिंदुस्तान टीम द्वारा की गई पड़ताल के दौरान देखने को मिली।
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मोरादाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
तकरीबन 15 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 13 जिलो से करीब 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
तीन वर्षों में भी ट्रैक नहीं हुआ हैंडओवर
क्रीडाधिकारी की माने तो स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण हुए तीन वर्ष से अधिक समय बीत गया हैं। लेकिन बावजूद इसके अभी तक सिंथेटिक ट्रैक को हैंडओवर नहीं किया गया हैं। तीन वर्ष में ट्रैक का हैंडओवर ना होना काफी हैरानी करने वाला हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।