बढ़ते कोरोना के बीच लोगों में वैक्सीन लगवाने लगी होड़
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। कोरोना वायरस ने अब शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर...
छुटमलपुर। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। कोरोना वायरस ने अब शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना के भयंकर रूप लेने के बाद लोगों में वैक्सीन लगवाने की होड़ शुरू हो गई है।
मुजफ्फराबाद स्थित पीएचसी में शुक्रवार को 18 साल ऊपर के युवाओं में वैक्सीन लगवाने का भारी उत्साह नजर आ रहा है जिस कारण वैक्सीन सेंटर पर सुबह से ही वैक्सीन लगवाने को लम्बी लाइन लग जाती है। 18 से 44 साल तक के लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है किंतु सेंटर पर बिना पंजीकरण करवाए बिना ही लोग वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर रहे है जिनको बैरंग वापिस लौटाया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. देशराज सिंह ने बताया कि मुजफ्फराबाद में 18 से 44 को पंजीकरण करने के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि 45 पार लोगों दूसरी डोज बिना पंजीकरण के लगाई जा रही है। कहा कि कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगो का रुझान होगा। उन्होंने सभी पात्र लोगो से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।