आशा के खिलाफ कार्रवाई को ज्ञापन दिया
नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने एक गांव निवासी आशा द्वारा उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोपी आशा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया...
नानौता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानौता पर कार्यरत कर्मचारियों ने एक गांव निवासी आशा द्वारा सीएचसी कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार, गाली गलौज एवं मारपीट का झूठा आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी आशा के खिलाफ़ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सोमवार को सीएचसी परिसर में धरना दे रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आशाओं द्वारा कार्य न किए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने पर सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति उनके समर्थन में खड़ा हो जाता है। जिस वजह से समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित होते रहते हैं। कर्मचारियों ने अपना मांगपत्र सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार को सौंपते हुए आरोपी आशा को निष्कासित करने की मांग की है। राजेंद्र सिंह, राजीव पुंडीर, रूपाली सैनी, रश्मि, नीतू , शिवा, कविता, कुसुम, शाहीन, निशा, रोमा, विभा तथा अशोक कुमार आदि सहित काफी संख्या में सीएचसी कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।