कमिश्नर-डीआईजी और डीएम पहुंचे उत्तराखंड

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए आला अफसर किसी भी हद तक कुछ भी कर गुजरने के तैयार हैं। सोमवार को ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 April 2021 11:40 PM
share Share

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए आला अफसर किसी भी हद तक कुछ भी कर गुजरने के तैयार हैं। सोमवार को ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए कमिश्नर एके राजमौलि और डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल उत्तराखंड के झबरेड़ा स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट पर जा पहुंचे। वहां पर उन्होंने ऑक्सीजन के बारे में प्रबंधन से बात की। जबकि डीएम अखिलेश सिंह झबरेड़ा तो गए, वहीं दिन के अलावा सोमवार की रात में भी बीएचईएल हरिद्वार गए। देर रात तक वह ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने में जुटे थे। कमिश्नर एके राजमौलि ने बताया कि हम सभी जनता के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है मां शाकुंभरी देवी की कृपा से ऑक्सीजन की व्यवस्था हो जाएगी। मरीजों को हर हाल में महफूज करने के प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें