नौ अधिकारी और 70 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, भेजे नोटिस, रोका वेतन
Saharanpur News - मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नौ अधिकारी और 70 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके चलते उन्होंने वेतन रोकने के निर्देश दिए और कारण बताओ नोटिस जारी किए।...

मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न विभागों के नौ अधिकारी और 70 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किए। मंगलावार की सुबह सवा दस बजे मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने विकास भवन पहुंच गए। जैसे-जैसे मंडलायुक्त विकास भवन के कार्यालयों की ओर बढ़ने लगे, वैसे ही हड़कंप मचता चला गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, उप निदेशक समाज कल्याण, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता आरईडी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधीक्षण अभियंता आरईडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के नौ अधिकारी एवं 70 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन को अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने की दशा में वेतन आहरण हेतु आख्या अपनी संस्तुति सहित एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त के निरीक्षण के विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। जैसे ही कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को पता लगा तो वह विकास भवन पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन तब तक मंडलायुक्त निरीक्षण कर जा चुके थे।
इस दौरान सीडीओ सुमित महाजन, पीडी प्रणय कृष्ण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एमपी सिंह गौड़, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता आरईडी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।