गड्ढा खोदकर शहीद स्थल का रास्ता किया बंद

नकुड़ के गांव भैरमऊ स्थित शहीद जबर सिंह की शहीद स्थल को जाने वाले रास्ते को खोदकर कुछ लोगों ने गड्ढा बना दिया। आरोप है कि खुदाई के दौरान जेसीबी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 31 March 2021 11:31 PM
share Share

नकुड़ के गांव भैरमऊ स्थित शहीद जबर सिंह की शहीद स्थल को जाने वाले रास्ते को खोदकर कुछ लोगों ने गड्ढा बना दिया। आरोप है कि खुदाई के दौरान जेसीबी का पंजा मारकर स्थल की सीढियां भी क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेबीसी और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे में लेकर जेसीबी चालक गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीनों ट्रैक्टर चालक फरार हो गए। शहीद के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव भैरमऊ निवासी शहीद जबर सिंह के भतीजे नितिन ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब ग्यारह बजे वह नकुड़ से गांव आ रहा था। जैसे ही वह शहीद स्थल के पास पहुंचा तो 10-12 लोग तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों और जेसीबी से रास्ते को खोदकर मिट्टी ट्रालियों में भर रहे थे। उसने तुरंत सूचना 112 नंबर पर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को कब्जे मे लेकर जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस को देखते ही तीनों ट्रैक्टर चालक फरार हो गए। शहीद जबर सिंह के पिता सताब सिंह, भाई जगदीश व तेगसिंह आदि ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल केपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, आरोपी पक्ष का कहना है कि उक्त रास्ता उनकी जमीन में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें