गांव में चला सफाई अभियान, प्रधान ने कराया गांव को सेनेटाइजेशन
Saharanpur News - सुआखेड़ी में प्रधान ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए गांव को सेनेटाइज कराया। इस दौरान उन्होंने गांव वासियों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी मेंटेन...
सरसावा। सुआखेड़ी में प्रधान ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए गांव को सेनेटाइज कराया। इस दौरान उन्होंने गांव वासियों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी मेंटेन करने के लिए प्रेरित किया।
गांव सुआखेड़ी में प्रधान पूजा के पति एवं प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने ग्राम सचिव जोनेश कुमार के साथ मिलकर गांव में सफाई अभियान चलाया। तथा पूरे गांव को सेनेटाइज कराया। प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया और चल रहे लॉकडाउन में अपने घर में रहने की अपील की। ग्राम सचिव जोनेश कुमार ने कहा कि यदि गांव में कोई व्यक्ति अन्य शहर, राज्यों से आए हुए हैं। उनमें खांसी, जुखाम, बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखे तो तुरंत गांव की आशा या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी दें। प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अपने घरों से बाहर ना निकले। एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें। एवं शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें। अपने परिवार व देश को सुरक्षित रखने में सहयोग दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।