Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsClash Over Field Dispute in Ranmalpur Leaves Two Injured

डोल के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

Saharanpur News - रणमलपुर में खेत की डोल के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। विवाद करीब दो वर्षों से चल रहा था। रविवार को एक पक्ष का बेटा खेत में मशीन लेकर गया, जिसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
डोल के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

रणमलपुर में खेत की डोल के टूटने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। करीब दो वर्षों से ज्ञानचंद सैनी व सुखपाल में खेत की डोल को लेकर विवाद चला आ रहा था। कई बार पंचायत होने के बाद दोनों की डोल पर गद लगा दिए गए थे, इसके बावजूद दोनों के बीच तनातनी रहती थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे सुखपाल का बेटा मोनू गेहूं निकलवाने के लिए किराए की मशीन लेकर खेत पर जा रहा था तभी मशीन का पहिया दूसरे पक्ष की डोल पर चढ़ गया। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी की सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में में एक पक्ष से अंकित सैनी व दूसरे पक्ष से मोनू घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें