कोर्ट रोड का पुल बंद होने से शहर फंसा जाम में
डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए कोर्ट रोड पुल को दो माह के लिए बंद किया गया। सोमवार सुबह को पुल से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया,...
डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए कोर्ट रोड पुल को दो माह के लिए बंद किया गया। सोमवार सुबह को पुल से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। एसएसपी को खुद सड़कों पर उतरकर जाम खुलवाना पड़ा। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी।
सोमवार को सुबह कोर्ट रोड पुल को बंद कर दिया। जिससे शहर दो हिस्सों में बंट गया। एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने के लिए के खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। कोर्ट रोड से घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन चालक कोर्ट रोड पुल की बराबर से खलासी लाइन, शारदा नगर से होते हुए अंबाला रोड पहुंचे। उधर, अधिकतर वाहन दीवानी कचहरी के सामने से अस्पताल पुल की ओर निकले। जिससे अस्पताल पुल पर जाम लग गया। हकीकतनगर रोड, विश्वकर्मा चौक, चरण सिंह चौक, बाजोरिया रोड, देहरादून रोड पर जाम लगा रहा। करीब 11 बजे एसएसपी डॉ. एस चनप्पा अपनी टीम के साथ अस्पताल चौक पर पहुंचे। जहां से पैदल ही दीवानी कचहरी तक पहुंचे। उन्होंने वाहन चालकों से एक लाइन में चलने को कहा। साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को भी सख्त हिदायत दी।
थाना सदर बाजार तिराहे पर हुई सबसे अधिक दिक्कत
सुबह के समय सबसे अधिक जाम की समस्या थाना सदर बाजार तिराहे पर हुई। तिराहे पर दोनों और काफी भीड़ जमा हो गई। एसएसपी तिराहे पर पहुंचे तो वो भी जाम में फंस गए। जिसके बाद तिराहे से हकीकतनगर की ओन जाने वाली सड़क को वन-वे कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।