चिलकाना धान खरीद केंद्र का निरीक्षण
पीसीएफ के धान क्रय केंद्र पर गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर रीजनल मैनेजर, एडीसीओ तथा एआरसीओ ने केंद्र पर पहुंचकर धान क्रय केंद्र के प्रभारी को जमकर...
सहारनपुर/चिलकाना। संवाददाता
पीसीएफ के धान क्रय केंद्र पर गड़बड़ियों की शिकायत मिलने पर रीजनल मैनेजर, एडीसीओ तथा एआरसीओ ने केंद्र पर पहुंचकर धान क्रय केंद्र के प्रभारी को जमकर हड़काया।
चिलकाना स्थित मंडी परिसर में चल रहे पीसीएफ के धान क्रय केंद्र पर निरंतर गड़बड़ियों की शिकायत पर बुधवार शाम को धान क्रय केंद्र पर पहुंचे एडीसीओ अरिमर्दन सिंह गौर, रीजनल मैनेजर सुमन तथा एआरसीओ अशोक कुमार ने स्टॉक रजिस्टर, टोकन रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों की जांच की। जिसमें कई काम खामियां पाई गई। टोकन रजिस्टर में किसी भी किसान का नाम अंकित नहीं था। रजिस्ट्रेशन रजिस्टर में किसी भी किसान का फोन नंबर नहीं मिला। रिकॉर्ड के हिसाब से बारदाने के 500 बोरे कम पाए गए। केंद्र प्रभारी ने अधिकारियों को बताया कि बुधवार को 250 कुंतल धान खरीदा गया है जबकि क्रय केंद्र पर उपस्थित किसान फैयाज तथा इलियास ने अधिकारियों को बताया कि वह सुबह से ही केंद्र पर मौजूद है। आज धान नहीं खरीदा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।