प्रधान बनने पर महिला को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
Saharanpur News - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सलेमपुर ग्राम पंचायत के गांव बलवंतपुर स्थित पंचायत घर में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गांव की...
सरसावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सलेमपुर ग्राम पंचायत के गांव बलवंतपुर स्थित पंचायत घर में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गांव की नवनिर्वाचित हुई महिला प्रधान से उनका नाम पूछा, महिला प्रधान ने पूनम सैनी नाम बताया। मुख्यमंत्री ने पूनम सैनी को प्रधान बनने की शुभकामनाएं दी।
अंबाला रोड स्थित पंचायत घर में अमले के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाड़ी से उतरते ही सीएससी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार से पूछा कि इस गांव में कितने कोरोना संक्रमित है? डॉक्टर ने जवाब दिया, सर यहां एक ही कोरोना संक्रमित है अंकुर सैनी। उन्होंने 13 मई को जांच कराई थी 15 मई को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके बाद अंकुर सैनी को पंचायत घर में आइसोलेट कर दिया गया। इसके अलावा एक बच्ची गोरी का ऑक्सीजन लेवल कम आ रहा था। एहतियात के तौर पर उसे सीएचसी फतेहपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। अंकुर सैनी खाने-पीने और दवाइयों के बारे भी में जानकारी ली। मुख्यमंत्री पंचायत घर में पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले एडीओ आईएसबी राजबीर सिंह से निगरानी समिति की जानकारी लेते हुए एएनएम संतोष शर्मा से निगरानी समिति के कार्यों के बारे में बारीकी से पूछताछ की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समिति के अध्यक्ष प्रधान को बनाने के निर्देश दिए।
निगरानी समिति प्रशंसा के पात्र : मुख्यमंत्री
बलवंतपुर स्थित पंचायत घर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज को पंचायत घर में आइसोलेट करने पर विभाग की तारीफ की। उन्होंने निगरानी समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का काम किया यानी उन्होंने घर में जाकर ऐसे लोगों को ढूंढा जो कोरोना पॉजिटिव थे, या किसी को बुखार है, जुखाम है, खांसी है, ऐसे लोगों को मेडीकल किट उपलब्ध कराया। यदि कोरोना संक्रमित मरीज के घर में अलग से कमरा है शौचालय है रहने में कोई परेशानी नहीं है तो उसे घर में ही आइसोलेट कराया जाए यदि उसके पास इन सब का अभाव है तो निगरानी समिति कोरोना संक्रमित मरीज को पंचायत घर में कमरा देख कर उसका इलाज शुरू कराए।
पंचायत घर में कोरोना संक्रमित को भोजन उपलब्ध कराएगी सरकारी मशीनरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंचायत भवन में आइसोलेट हुए कोरोना मरीज को सरकारी मशीनरी भोजन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जैसे ही पंचायत भवन में कोरोना मरीज को भर्ती कराया जाए उसकी सूचना तत्काल लेखपाल के माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें या कोविड-19 सेंटर को उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।