मुख्यमंत्री ने 10 मिनट में पूछे दो कोरोना संक्रमितों से नौ सवाल
Saharanpur News - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 4:18 पर सोराना मे कोरोना संक्रमित के यहां पहुंचे। जहां उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में सुमित से...
सरसावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 4:18 पर सोराना मे कोरोना संक्रमित के यहां पहुंचे। जहां उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में सुमित से पूछा मेडिकल की टीम आती है या नहीं। डॉक्टर आते हैं या नहीं, यदि आते हैं तो दवाई भी देते हैं या नहीं क्या आपका घर सेनेटाइज हुआ है? पीड़ित ने सभी प्रश्नों का उत्तर हां में दिया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए उसके पास ही के घर में अन्य कोरोना संक्रमित के घर पैदल ही पहुंच गए। उनसे भी यही सवाल किए सभी सवालों का जवाब हां में मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि कोविड-19 का इंजेक्शन लगवाया है या नहीं? नहीं सर अभी कोरोना संक्रमित हूं इसलिए नहीं लगवाया। मुख्यमंत्री ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि जब ठीक हो जाओ तो कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवा लेना कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है तथा कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार है। संक्रमण काल में घर में रहना जरूरी है, सभी लोगों को मुंह पर मास्क लगाना भी जरूरी है, कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी करें। यहां से वे पैदल ही सड़क तक आए तथा वहां पहले से ही तैयार खड़ी फ्लीट में बैठकर गांव बलवंत पुर स्थित पंचायत घर में चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।