Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरChallan invoices of drivers and customers traveling without masks

बिना मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों और ग्राहकों के काटे चालान

नगर में कोरोना संक्रमितों की एकाएक बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन ने गुरुवार को बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच प्रमुख बाजारों का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 23 July 2020 10:43 PM
share Share

नगर में कोरोना संक्रमितों की एकाएक बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन ने गुरुवार को बाजारों में बढ़ती भीड़ के बीच प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मास्क लगाए सड़कों पर उतरें लोगों के जहां चालान काटे गए वहीं एक दर्जन से अधिक बाइक चालको के भी चालाना काट कर उन्हें सीज कर दिया गया।

गुरुवार को निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर के मीना बाजार, मेन बाजार, हनुमान चौक और तहसील कार्यालय के क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाई घूम रहे लोगों के चालान काटे। जबकि एक दर्जन से बाइक सीज कर दी गई। पुलिस के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बाजार खुलने की शर्तो का उल्लंघन किया गया तो मजबूरन गंभीर कार्रवाई को मजबुर होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें