श्री राम जन्म व बाल लीलाओं की प्रसंग से भाव विभोर हुए श्रोता
Saharanpur News - बेहट में श्री राम लाल अयोध्या धाम पर श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के पहले वार्षिकोत्सव पर आठ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ पूर्व विधायक नरेश सैनी ने किया। कलश...
बेहट श्री राम लाल अयोध्या धाम एवं प्राचीन शिव मंदिर बेहट में श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव पर बुधवार को आठ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से पूर्व कस्बे में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक नरेश सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। यज्ञाचार्य पंडित अनंत भारद्वाज द्वारा हवन यज्ञ कर कलश यात्रा का शुभारंभ कराया गया। कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर कस्बे की विभिन्न मोहल्लों एवं बाजार से होते हुए वापस कथा पंडाल में सम्पन्न हुई। श्री राम कथा के प्रथम दिन कथा व्यास आचार्य अजय किरण जी महाराज ने भगवान श्री राम के जन्म व बाल लीलाओं का प्रसंग सुनकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने बताया यह श्री राम कथा अमृत वर्षा 15 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वार्षिकोत्सव तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।