माता शाकुंभरी देवी को अर्पित किए गए 56 भोग एवं 36 व्यंजन
Saharanpur News - सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी का जन्म जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। शतचंडी महायज्ञ के बाद मां को 56 भोग और 36 व्यंजन अर्पित किए गए। लाखों श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...
शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी का जन्म जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित शतचंडी महायज्ञ की पूर्ण आहुति के बाद मां भगवती को 56 भोग एवं 36 व्यंजनअर्पित किए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए माता के गगन भेदी जयकारों से समूची शिवालिक घाटी गुंजायमान रही। प्रकटोत्सव पर लाखों श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे और शीश नवाते हुए प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए। मां शाकुंभरी जन्म जयंती समारोह को लेकर 7 जनवरी से शत चंडी महायज्ञ आदि कार्यक्रम शुरू हो गए थे। शंकराचार्य आश्रम एवं सत्संग भवन में 12 जनवरी की रात मां की महिमा का गुणगान (जागरण) का भी आयोजन किया गया। इस पर्व पर मां के भवन का शाक सब्जी एवं फूलों से श्रृंगार किया गया। सोमवार को जन्म जयंती समारोह के दिन वेस्ट यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शनों को पहुंचे। शंकराचार्य आश्रम से श्रद्धालुओ ने सिद्ध भैरव तंत्राचार्य सहजानंद जी महाराज की अगुवाई में शतचंडी महायज्ञ में पूर्ण आहुति दी गई। इसके बाद 56 भोग और 36 व्यंजन मां भगवती को अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर व्यवस्थापक आदित्य प्रताप राणा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, सर्दी से बचने के लिए अलाव और ठहरने की व्यवस्थाएं की गई थी। थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक बीनू चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस दौरान पूर्व विधायक नरेश सैनी, पंडित संजय प्रपन्नाचार्य, मुकेश राणा, बाबूराम धीमन, हरीश कौशिक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।