प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भजन कीर्तन
Saharanpur News - नानौता अयोध्या नगरी में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन और सजावट के साथ प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई गई। कार्यक्रम में ज्योत प्रज्ज्वलित...
नानौता अयोध्या नगरी में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप मे सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन एवं साज सज्जा के साथ मनाया गया।
बीती शाम आयोजित कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष सुभाष धीमान के द्वारा ज्योत प्रज्ज्वलित कर कीर्तन संध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विनीत गुप्ता ने गुरुवंदना, प. राजेश शास्त्री ने गणेश वंदना, अनुजवीर रोहिला ने हनुमान चालीसा एवं हनुमानष्टक का वाचन किया। भजन संध्या मे विशाल बंसल, अर्पण, विक्रांत, मोहित गर्ग, शुभ सैनी, अगस्तय अरोड़ा तथा शिवम राणा के साथ मातृशक्ति ने भी सुंदर भजनों द्वारा श्रीराम की स्तुति की। संध्या समाप्ति उपरांत भगवान क़ो भोग अर्पित कर सभी जो प्रसाद वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।