Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCelebration of Khichdi Festival at Shri Radha Vallabh Temple with Offerings to Thakur Ji

इमरती और रसगुल्लों का लगाया ठाकुरजी को भोग

Saharanpur News - देवबंद के श्री राधा वल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव मनाया गया। ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल को इमरती, रसगुल्ले और समोसे का भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने मंगला और श्रृंगार दर्शन का आनंद लिया। मंदिर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 17 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में ठाकुर श्री राधा नवरंगी लाल महाराज को इमरती, रसगुल्ले, माखन मिश्री और समोसे का भोग लगाया गया। इस दौरान प्रस्तुत पदावलियों के गायन से वातावरण भक्तिमय हो गया।

खिचड़ी उत्सव में शुक्रवार को सराफ मोहित गर्ग, मनीष गर्ग, विजय त्यागी, राजू सैनी, अक्षत, पार्थव, पलक, साक्षी और शौर्य द्वारा ठाकुरजी की भोग सेवा की गई। इस दौरान ठाकुरजी का छदम भेष, मंगला दर्शन व श्रृंगार दर्शन को श्रद्धालुओं में उत्सुकता रही। मंदिर के सेवाधिकारी शिरोमणि गोस्वामी, नितिन गोस्वामी और मुदित गोस्वामी ने बताया कि उत्सव में खिचड़ी प्रतिदिन ठाकुर जी विभिन्न मेवों से तैयार भोग लगाकर श्रद्धालु धर्म लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान लालजी गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, निकुंज गोस्वामी, नवनीत लाल गोस्वामी, विकास गर्ग और शिवकुमार वर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें