घर के बाहर बंधी दो भैंसों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए
Saharanpur News - इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नई नगली में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर बंधी दो भैंसे चुरा ली। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित इकरार ने भैंसों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन चोर अब तक पुलिस की...
रामपुर मनिहारान। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नई नगली उर्फ माजरी में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर बंधी दो भैंसे चोरी कर ली। चोरी की घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित अपनी भैंसो की तलाश में जुटा है। इस्लामनगर चौकी के अंतर्गत गांव नाई नगली उर्फ माजरी में इकरार की लाखों रुपए की दो दुधारू भैंस अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी। अज्ञात चोर एक वाहन में इन भैंसों को लाद कर ले गए। जो आगे चलकर एक पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। हालांकि खुद पीड़ित ने भी इन भैंसों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक यह चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।