खनन से भरे ट्रक को पकड़ा, चालक गिरफ्तार
Saharanpur News - चिलकाना पुलिस ने खनन से भरे एक ट्रक को पकडकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक को सीज कर...
चिलकाना। चिलकाना पुलिस ने खनन से भरे एक ट्रक को पकडकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक को सीज कर दिया।
थाना चिलकाना प्रभारी बबलू शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुल्तानपुर में काफी देर से एक खनन से भरा ट्रक खड़ा हुआ है जो संदिग्ध लग रहा है। सूचना मिलते एसआई सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक चालक से रायल्टी तथा अन्य कागजात के बारे में जानकारी ली तो चालक आजम पुत्र सुलेमान कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ट्रक का वजन करा कर थाने ले आई। ट्रक चालक ने बताया कि वह स्वयं ही इस ट्रक का मालिक है जिसे उसने 2 दिन पूर्व ही लिया है। पकड़े गए चालक आजम पुत्र सुलेमान निवासी आजाद कॉलोनी थाना मंडी सहारनपुर के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत वाद पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। वही ट्रक को सीज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।