Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCar Crash in Chhutmalpur One Dead and Two Seriously Injured

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, एक की मौत 

Saharanpur News - छुटमलपुर में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक, आयुष सेठ, की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक, ऋतिक और हमजा, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 14 Oct 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

छुटमलपुर। रविवार की देर रात देहरादून रोड पर तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार दो युवक गम्भीररुप से घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना रविवार की देर रात की है। कस्बे की पंजाबी कालोनी निवासी आयुष सेठ पुत्र प्रेम सिंह अपने साथी ऋतिक कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी हलवाना एवं फतेहपुर निवासी हमजा अपनी कार से फतेहपुर तिराहे से लौट रहे थे। जैसे ही वह नारी निकेतन के समीप पहुँचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऋतिक एवं हमजा गम्भीररूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टर ने हालत नाजुक के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें