गन्ना वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर पट्टियां: ओपी सिंह
देवबंद त्रिवेणी चीनी मिल में उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि कोहरे और रात में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर...
देवबंद त्रिवेणी चीनी मिल में गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने घने कोहरे और रात के समय दुर्घटनाओं से बचने के लिए गन्ना लेकर पहुंचे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हें स्वंय भी कई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाते हुए किसानों को जागरुक किया।
उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने चीनी मिल में निरीक्षण के दौरान यार्ड में खड़े वाहनों और तौल करा रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल के यूनिट हेड को निर्देश दिए कि किसान कोहरा और रात के समय मिल गेट पर भी गन्ना लेकर आते हैं। इसलिए उन्हें गन्ने की बुग्गी, ट्रॉलियों और ट्रकों आदि वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां अनिवार्य रूप से लगवाई जाएं। कहा कि मिल गेट और टोकन स्थल पर यह देख लिया जाए कि वाहनों पर रिफलेक्टर पट्टियां लगी है या नहीं। टोकन देने से पूर्व ही इन्हें लगा दिया जाए। उन्होंने गन्ना अधिकारियों, ज्येष्ट गन्ना विकास निरीक्षक और सचिव को निर्देश दिए कि वह अपने चीनी मिल क्षेत्रों में निरीक्षण करते समय गन्ना किसानों को भी जागरूक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।