उपचुनाव : चिलकाना के वार्ड सात के लिए आज मतदान
Saharanpur News - चिलकाना सुलतानपुर नगर पंचायत के वार्ड सात में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान स्थल पर पोलिंग पार्टी मतपेटियां लेकर...
चिलकाना। चिलकाना सुलतानपुर नगर पंचायत के वार्ड सात में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान स्थल पर पोलिंग पार्टी मतपेटियां लेकर पहुंच चुकी हैं। चिलकाना में बस स्टैंड स्थित देवी बाला सुंदरी धर्मशाला में बनाए गए बूथ पर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइजेशन किया।
ज्ञात रहे गत वर्ष वार्ड सात के सभासद कौसर अली के आकस्मिक निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। यहां उपचुनाव हो रहा है। इस वार्ड में कुल 1240 मतदाता हैं। तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें पंडित गुट की तरफ मृतक सभासद कौसर के पुत्र फरीद, मीर साहब गुट से नुसरत इलाही तथा भाजपा की ओर से निशांक जैन के भाग्य फैसला होना हैं। थाना प्रभारी चिलकाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हैं। थाने की पुलिस चुनाव कराने के लिए तैयार है। कोविड को देखते हुए सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।