महानगर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले व्यापारी
सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी महानगर की समस्याओं को लेकर डीएम से...
सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी महानगर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले। जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा और महानगर अध्यक्ष राजेश गुलाटी ने कहा कि महानगर स्मार्ट सिटी हो चुका है लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही स्मार्ट हुआ है।
महानगर की प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रताप नगर, नुमाइश कैंप, मिशन कंपाउंड, 62 फुटा रोड और प्रेम वाटिका में नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। जिस कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। शहर में गंदगी की समस्या का समाधान कराया जाए।
ट्रांसफार्मर में झुलस कर मरे आशुतोष के परिजनों को सहायता दी जाए। इस दौरान राकेश वर्मा हाजी शमशेर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।