अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, निर्माण कार्य सील
Saharanpur News - सहारनपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध कॉलोनी और निर्माण कार्यो पर कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को एसडीए की ओर से एक अवैध कॉलोनी व चार...
सहारनपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध कॉलोनी और निर्माण कार्यो पर कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। शुक्रवार को एसडीए की ओर से एक अवैध कॉलोनी व चार निर्माण कार्य सील किए गए।
शुक्रवार को एसडीए की टीम चिलकाना रोड पर पहुंची। जहां लगभग हाजी मुनफैद व जाहिद हसन द्वारा 15 बीघे भूमि में सडक बनाने के लिए मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा था। एसडीए की ओर से बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। गांव हलालपुर में दो बीघा जमीन पर बाउंड्रीवाल के अंदर स्लेब डालकर निर्माण किया जा रहा था। टीम द्वारा निर्माण कार्य पर सील लगा दी गई। आजाद नगर में हाजी मुनीर द्वारा दो अवैध दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। वही नदीम कॉलोनी में अवैध दुकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर एसडीए की ओर से सील की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।