हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट: कांता कर्दम
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा 137 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी इस वर्तमान बजट में जो की गई है वो भविष्य के भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र की तमाम...
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा 137 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी इस वर्तमान बजट में जो की गई है वो भविष्य के भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र की तमाम आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा एवं महत्वपूर्ण निर्णय है।
दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में राज्य सभा सासंद कांता कर्दम ने कहा कि विश्व के सभी मानदंडों पर खरी उतरी दो दो वैक्सीन का निर्माण सबसे कम समय में सम्भव करना देश के वर्तमान नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो पाया है। कोविड़ काल की इस विश्वव्यापी महामारी के दौर से निकलकर जिस तरह से यह देश आगे बढ़ा है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के दूरद्रष्टा नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो सका है। कोविड़ काल के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को सार्थक करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक मदद का हाथ पहुचाने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी वर्तमान बजट में अनेक प्रस्ताव दिए गए हैं इसके लिए सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी करते हुए 16.5 लाख करोड़ का जो बजट प्रस्ताव किसानों के लिए किया है उसके लिए केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।
महापौर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा ने कहा कि कुल मिलाकर देश के मजदूर, किसान, जवान, व्यापारी, छात्र, सीनियर सिटीजन, महिलाओं, उद्यमी सभी समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु एवं देश को स्वस्थ, समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने हेतु बजट केंद्र सरकार द्वारा रखा गया है।
गोष्ठी को पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, दिनेश सेठी, हेमन्त अरोड़ा, अमित गगनेजा, मुकेश चौधरी, कुलबीर राणा, अरुण यादव, के एल अरोड़ा, महिपाल वाल्मीकि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री किशोर शर्मा, योग चुघ, शीतल विश्नोई, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, प्रवीण छाबड़ा, नीरज गुप्ता, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, ललित कटारिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।