गाड़ी मांगने पर बारात को बंधक बनाया
Saharanpur News - रविवार को उमाही में दूल्हा पक्ष ने दहेज में स्कॉर्पियो की जगह स्विफ्ट कार मिलने पर हंगामा किया। बारात को बंधक बनाया गया और समझौता नहीं हो सका। लड़की के पक्ष ने स्कॉर्पियो देने का वायदा किया था। वार्ता...

रविवार को उमाही में दहेज में स्कॉर्पियो की जगह स्विफ्ट कार देने पर दूल्हा पक्ष ने हंगामा कर दिया। बात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया। करीब 5 घंटे चली वार्ता के बाद भी देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ। बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर से इमरान के बेटे सैफ की बारात उमाही निवासी अफजल के यहां आई थी। बताया जाता है कि लड़की पक्ष ने शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी देने का वायदा किया था। दोपहर को निकाह के समय स्विफ्ट कार देने पर वर पक्ष ने हंगामा कर दिया तथा दहेज में बड़ी गाड़ी की मांग की। गाड़ी नहीं मिलने की स्थिति में वर पक्ष ने निकाह करने से मना कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने एक बंद मकान में पूरी बारात को बंधक बना लिया। बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने करीब 24 लोगों को एक जगह बंधक बनाकर बारात को रवाना कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। समाचार लेकर जाने तक दोनों पक्षों में समझौता वार्ता जारी थी। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है तथा आपस में मिल बैठकर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।