भाकियू का धरना दूसरे दिन भी जारी
Saharanpur News - नकुड़ में बिजली समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि विद्युत निगम के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की है। धरना जारी रहने तक किसानों...
नकुड़। बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए दूसरे दिन भी भाकियू का धरना प्रदर्शन जारी रहा। दूसरे दिन भी धरनारत भाकियू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व विद्युत निगम के अधिकारियों के बीच कोई सहमति नहीं बनी। शुक्रवार को बिजलीघर में भाकियू (टिकैत) के धरने के दूसरे दिन संजय चौधरी, चौधरी मेवाराम ने कहा कि विद्युत निगम के अधिकारियों को किसानों की कोई सुध नहीं है। जिसका प्रमाण यह है कि दो दिन से किसान सर्दी के मौसम में बिजलीघर में धरने पर बैठ़े है, इसके बावजूद कोई भी अधिकारी किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। प्रदीप ठाकुर, बीरसिंह ने कहा कि जब तक क्षेत्र के किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं होगा तब तक किसान धरने से पीछे नहीं हटेंगे। शनिवार को विद्युत निगम के अधिकारियों के दफ्तरों पर तालाबंदी कर धरने में बैठ़ाने की चेतावनी को भी दोहराया। वहीं, धरने के दौरान रहने के लिए टेंट भी लगाया गया है और खाने की व्यवस्था भी भाकियू द्वारा की गई है। इस दौरान कमलेश चौधरी, बीरसिंह, नेत्रपाल, इदरीस अहमद, चौधरी नाथीराम, हाजी तहसीन, मशरूफ चौधरी, देवीसिंह, अंबरीश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।