रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
Saharanpur News - दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
सहारनपुर/नानौता। संवाददाता
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गुरुवार सुबह शामली के मस्तगढ़ गांव निवासी कृष्णपाल पुत्र शोभाराम बाइक द्वारा गंगनहर पटरी से नानौता की ओर आ रहा था। जैसे ही वह पटरी से दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पहुंचा, तो शामली की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कृष्णपाल गम्भीर घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।