भीम आर्मी का पुलिस लाइन में प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी
भीम आर्मी का पुलिस लाइन में प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी
भीम आर्मी ने पुलिस लाइन में जोरदार प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने थाना देवबन्द पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाए। उनका कहना है कि गलत तरीके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। भीम आर्मी ने दरोगा विकास चारण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भीम आर्मी के पदाधिकारियों का कहना है कि देवबन्द में कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई थी। इस प्रकरण में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया और इस मामले में कुछ युवकों को जेल भेज दिया था। जिसमे एक युवक पवन को भी जेल भेजा गया। आरोप है कि देवबन्द के मंत्री के दबाव में पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में भीम आर्मी ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रदर्शन किया। सेंकडो की संख्या में भीम आर्मी ओर आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। भीम आर्मी ने चुनौती दी है कि यदि पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नही की और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो भीम आर्मी प्रदर्शन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।