पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप में भीम आर्मी का हंगामा
देवबंद पुलिस पर मारपीट के एक मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तीन दिन में जांच का आश्वासन दिया। भीम आर्मी ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...
देवबंद पुलिस पर मारपीट के एक मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने जमकर हंगामा किया। पुलिस लाइन में एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रदेश सरकार के मंत्री के दबाव में गलत कार्रवाई करने के आरोप लगाए। साथ ही दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने तीन दिन में मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भीम आर्मी ने धरना समाप्त किया। शरिवार को बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुलिस लाइन पहुंचे और एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने कहा कि देबवंद में मकबरा गांव में सुशीला पक्ष और दिनेश कुमार शर्मा पक्ष का विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों को चोट पहुंची थी। इस मामले में देवबंद की मकबरा चौकी पर तैनात दरोगा ने दिनेश पक्ष की ओर से सुशीला पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया। यही नहीं इस मामले में पवन कुमार को जेल भेज दिया। जबकि, झगड़े के समय वह एक सत्संग में मौजूद था। आरोप है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में यह कार्रवाई की है।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस लाइन में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए राजन गौतम ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो इस आंदोलन को आगे तक ले जाएंगे और जिले में जगह-जगह धरना प्रदर्शन करेंगे।
उधर, एसपी देहात सागर जैन ने भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एसपी देहात ने कहा कि वह पूरी मामले की तीन दिन में जांच करा लेंगे। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम, युवा मार्चा के मंडल अध्यक्ष रविकांत गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---वर्जन
भीम आर्मी ने देबवंद में एक मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई पर कुछ आरोप लगाए हैं। आरोपों की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की उचित कानूनी कार्रवाई होगी।
-सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।