Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरAyushman Camp Organized for Seniors in Delhi s Medigram Hospital

कैंप लगाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए

दिल्ली के मेडिग्राम अस्पताल में शनिवार को आयुष्मान कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। दो 50 से अधिक बुजुर्गों ने भी कार्ड बनवाए। कैंप में बुजुर्गों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 24 Nov 2024 12:06 AM
share Share

दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम अस्पताल में शनिवार को आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कैंप में दो 50 से अधिक बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए। आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मवीर की देखरेख में बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बुजुर्गों में आयुष्मान कार्ड के प्रति काफी सक्रियता देखने को मिल रही हैं। कैंप में आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंच रहे बुजुर्गों ने कार्ड बनवाने के लिए अन्य साथियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। कैंप में टीम की ओर से आयुष्मान कार्ड के लाभ बताए गए। साथ ही आयुष्मान नोडल द्वारा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में ईलाज ना देने पर विभाग को सूचित करने की अपील की गई। इस अवसर पर आयुष्मान के जिला कोर्डिनेटर सुशील गुप्ता, निशांत शर्मा और हिमांशु पुंडीर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें