Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरAyushman Bharat Scheme Expands Golden Cards for Seniors Over 70 Launched

पहले दिन 140 बुजुर्गों ने बनवाए गोल्डन आयुष्मान कार्ड

सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन जिलेभर में 140 बुजुर्गों ने कार्ड बनवाए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 26 Sep 2024 11:21 PM
share Share

सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनेंगे। इसकी शुरुआत हो गई हैं। जिला अस्पताल में गुरुवार को बुजुर्गों की आयुष्मान कार्ड बनवाने को होड़ लगी रही। पहले दिन जिला अस्पताल में 47 बुजुर्गों ने गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनवाए तो जिलेभर में 140 बुजुर्गों ने गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनवाए। सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्या योजना, अंत्योदय राशन कार्ड और इसके अलावा राशन कार्ड में छह यूनिट से अधिक वाले परिवारों को सरकार की ओर से पांच लाख तक का मुफ्त ईलाज दिए जाने का प्रावधान था। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी आयुष्मान कार्ड योजना के लिए पात्र घोषित किया था। शासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई थी। जिसके बाद जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अलावा सीएचसी केंद्रों समेत विभिन्न स्थानों पर गुरुवार से बुजुर्गों के लिए गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनने शुरु हुए। जिसमें गुरुवार को 70 वर्ष से अधिक उम्र के महिला-पुरुष बुजुर्गों ने जिलेभर में 140 गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनवाए। वेबसाइट धीमी चलने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

0-वर्जन

70 वर्ष से अधिक महिला-पुरुष बुजुर्गों के गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनने शुरु हो गए हैं। गुरुवार को पहले ही दिन जिलेभर के 140 बुजुर्गों ने गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनवाएं। जबकि जिला अस्पताल में 47 गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

-डॉ सुशील गुप्ता, नोडल आयुष्मान भारत योजना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें