कृषि वैज्ञानिकों ने किया छात्र-छात्राओं को जागरूक
कृषि विज्ञान केंद्र सहारनपुर द्वारा एमएसडी इंटर कॉलेज सीडकी में फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं हुईं। कृषि वैज्ञानिकों ने...
नागल। कृषि विज्ञान केंद्र सहारनपुर के तत्वाधान में एमएसडी इंटर कॉलेज सीडकी में आयोजित फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को चित्रकला, निबंध व स्पीच प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ रविंद्र तोमर, प्रभारी अधिकारी डॉ आईके कुशवाहा व नवीन त्यागी ने छात्र-छात्राओं को फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक व परली प्रबंधन से फसलों का उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। भाषण प्रतियोगिता में राधिका, रिया चौधरी व पार्थ सिंह, निबंध प्रतियोगिता में सानिया त्यागी, अलकमा व सोफिया मलिक और चित्रकला प्रतियोगिता में वैष्णवी, पीहू व अंशिका पुंडीर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जसवीर राणा, सोनू कुमार, सतीश, सचिन व प्रवीण त्यागी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।