शहर में एटीएम बदलकर पैसा निकलाने वाला गैंग सक्रिय
शहर में एटीएम बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला गैंग फिर सक्रिय। सदर बाजार क्षेत्र में दो वारदात, 33 हजार और 47 हजार रुपये की चोरी। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की। गोविंद कुमार और रामशरण सिंह...
शहर में एटीएम बदलकर खाते से पैसे निकालने वाला गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सदर बाजार क्षेत्र में अलग अलग दो वारदात हुई थी। एक मामले में एक मामले में 33 हजार और दूसरे मामले में 47 हजार रुपये खातों से निकाल लिए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। भांकला निवासी गोविंद कुमार ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया। उनका कहना है कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर50 हजार रुपये का लोन कराया था। बीते नौ अगस्त को वह पैसे निकालने के लिए हसनपुर चौकी के पास स्थित एटीएम पर पहुंचा। जहां पर एक युवक ने उसका सहयोग करने क बहाने उसका एटीएम बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 47 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरा मामला भी थाना सदर बाजार क्षेत्र का की है। गलीरा रोड निवासी रामशरण सिंह ने बताया कि वह अपने एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया था। उसने एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले। एटीएम के बाहर एक युवक सिर पर हेलमेट लगाकर खड़ा था। युवक ने कहा कि उसकी ट्राजेक्शन कैंसल नहीं हुई। इसके बाद झांसे में लेकर एटीएम बदल लिया। बाद में पता चला कि एटीएम ने 10-10 हजार रुपये की दो और तीन हजार रुपये की एक ट्रांजक्शन हुई है। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।