एटीएम बदलकर ठगी करने का अपराधी गिरफ्तार
Saharanpur News - पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर साढ़े 19 हजार रुपये निकाले थे। पुलिस ने आरोपी के पास से कई एटीएम कार्ड और नकद...

पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैंडल निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अंबेहटा के एक एटीएम रूम में धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से साढ़े 19 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गांव नल्हेड़ा मार्ग से कार में सवार एक व्यक्ति अरूण पुत्र केहरसिंह, निवासी उत्तराखंड कालोनी, सदर बाजार, सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, छह हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर धोखे से लोगों के एटीएम पिन कोड देख लेते हैं और मौका मिलते ही उनके एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से रुपये निकाल लेते हैं। आरोपी ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व में भी अंबेहटा के दो अलग-अलग बैकों में एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से पचास हजार रुपये व एक व्यक्ति के खाते से साढ़े आठ हजार रुपये निकाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।